पेच बाग में चला आतिक्रमण अभियान, चौड़ी हो गई सड़के।
पेच बाग में चला आतिक्रमण अभियान, चौड़ी हो गई सड़के।
●अवैध कब्जेदारों का किया गया चालान ,क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।
●एस एच ओ ने कहा कि अगर फिर से कब्जा किया तो होगी कार्रवाई।
●अतिक्रमण अभियान के बाद यहां पर सड़कें चौड़ी हो गई।
●वहीं लोगों का कहना है कि लगातार अभियान चलाया जाए ताकि दोबारा कब्जे न हो सके।
कानपुर:पेचबाग़ बाग में अतिक्रमण की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल है।यहां पर लोगों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जे कर रखे है। सोमवार को यहां पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों को हटाया गया आतिक्रमणकारियों का चालान किया गया। अतिक्रमण अभियान के बाद यहां पर सड़कें चौड़ी हो गई। इससे क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली। एसएचओ ने कहा है कि अगर दोबारा कब्जे किए गए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि लगातार अभियान चलाया जाए ताकि दोबारा कब्जे न हो सके। पेच बाग में तो अतिक्रमण अभियान चलाया गया लेकिन रिज़वी रोड,फहीम वाली गली,रेडीमेड सहित कई क्षेत्रों में अभी भी कब्जे हैं। इसकी वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां पर दुकानों को सड़क तक लगा रखा है। क्षेत्रीय लोग या राहगीर इसका विरोध करते हैं तो दुकानदार मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा ।अतिक्रमण अभियान शुरू होने से लोगों में इस बात की उम्मीद जागी है कि शायद अन्य इलाकों उनको भी अतिक्रमण से मुक्ति मिल सके ।
Comments
Post a Comment