सालाना फ़ातिहा में खुशहाली और अमन की दुआ।
सालाना फ़ातिहा में खुशहाली और अमन की दुआ।
●सीनियर सहाफी हाजी फैय्याजुल हसन सिद्दीकी को ऐसाले सवाब जलसे में सूफियों की ज़िंदगी पर रोशनी क़ुरआन और हदीस पर अमल की अपील।
●इसके साथ ही उन्होंने दीन की खिदमत में भी अहम योगदान दिया था ।
●उनके द्वारा प्रकाशित कराई गई किताबो की मांग पूरे हिंदुस्तान में अभी भी है ।
●उन्होंने भटके हुए लोगो को सही राह दिखाई ज़िंदगी गुज़ारने को कहा।
●वर्तमान समय में सूफियों के पैगाम को घर घर तक पहुंचाने की सख्त ज़रूरत है।
कानपुर:सीनियर सहाफी हाजी फैय्याजुल हसन सिद्दीकी की सालाना फ़ातिहा पर मुल्क में अमन चेन तरक़्क़ी खुशहाली व अमन की दुआ की गई।
इस दौरान आयोजित सालाना फातिहा में नमाज़ की पाबंदी करने क़ुरआन शरीफ व हदीस में दिए गए हुक्म पर अमल करने को कहा गया सूफियों के नक़्शे कदम पर चलते हुए इंसानियत व भाईचारे को फेलाने की अपील भी की गई।
हाजी फैय्याजुल हसन सिद्दीकी का इंतेक़ाल 4 वर्ष पहले फरवरी में हुआ था वो दैनिक ख़ुशनवा-ए-शान /हक़्क़ो बातिल की जंग अखबारों के मालिक व संपादक थे।
इसके साथ ही उन्होंने दीन की खिदमत में भी अहम योगदान दिया था ।उन्होंने नूरुल इरफान तर्जुमा क़ुरआन शरीफ के साथ कई महत्वपूर्ण किताबों का प्रकाशन भी किया था । उनके द्वारा प्रकाशित कराई गई किताबो की मांग पूरे हिंदुस्तान में अभी भी है ।
वह सूफियों से अकीदत रखते थे यही वजह रही कि उनके पास हिंदुस्तान की प्रसिद्ध खानकाहों के सज्जादानशीनो का आना जाना लगा रहता था। रविवार को हुए सालाना फ़ातिहा में सम्बोधित करते खानकाह सफ़वी सफीपुर शरीफ के सज्जादानशीन नवाज़िश मोहम्मद फारूकी उर्फ समदि मियां ने कहा कि वर्तमान समय में सूफियों के पैगाम को घर घर तक पहुंचाने की सख्त ज़रूरत है।उन्होंने भटके हुए लोगो को सही राह दिखाई ज़िंदगी गुज़ारने को कहा ।
नईम फिरोज़ाबादी ने मनकबत पढ़ माहौल को रूहानी कर दिया ।हाजी फैय्याजुल हसन सिद्दीकी के बेटों से बाप की ज़िन्दगी से नसीहत लेते हुए लोगो की मदद को भी कहा मौलाना गुलाम मुस्तफा ने क़ुरआन शरीफ की तिलावत की मौलाना उमर ने दुआ पढ़ी।
सालाना फ़ातिहा में मुख्य रूप से मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ़्ती रफ़ी मिस्बाही, सैय्यद अतहर,सैय्यद तल्हा मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी मोहम्मद मुज़म्मिल सिद्दीकी,फैसल हयात,नदीम सिद्दीकी,मोहम्मद सलमान,मौलाना ज़हूर,उबैद, मौलाना वाहिद अली, आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद मोनिस सिद्दीकी ने मेहमानों का स्वागत किया। मोहम्मद मुब्बशिर सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।
Comments
Post a Comment