बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे मैरिज ब्यूरो, रिश्तो में डाल रहे दरार।

बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे मैरिज ब्यूरो, रिश्तो में डाल रहे दरार।

●पहले रिश्ता दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, फिर हर बार धन उगाही।

●रिश्ता पसंद ना आने पर करते हैं जबरदस्ती, देते हैं धमकियां ।

●बिना किसी गारंटी के रिश्ता करने पर तलाक तक की नौबत आ रही है।

●मैरिज ब्यूरो को लेकर कई शिकायतें आ चुकी है:शहर काज़ी।

●अनरजिस्टर्ड मैरिज ब्यूरो से पहले स्टांम्प पेपर पर अनुबंध कर लें:मोहम्मद दानिश
टैक्स एक्सपर्ट,नवाब एसोसिएट्स।

कानपुर:शहर में एक दूसरे को रिश्ते दिखाने की आड़ में चल रहे मैरिज ब्यूरो  मुसीबत बने हुए हैं। वे रिश्तो में दरारें डाल रहे हैं ।बिना किसी गारंटी के रिश्ता करने पर तलाक तक की नौबत आ रही है। यह मैरिज ब्यूरो किसी को भी कहीं भी फंसाने का कार्य कर रहे हैं। पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस वसूली करते हैं, उसके बाद हर रिश्ता दिखाने पर रुपयों की मांग करते हैं। रिश्ता पसंद ना आने पर आइंदा रिश्ता ना दिखाने की धमकी तक दे डालते हैं। लोगों की रकम इन मैरिज ब्यूरो में फंस रहा है।

वर्तमान समय में बड़ी संख्या में ऐसा वर्ग है जिनकी शादी नहीं हो पा रही है। 

उनके अभिभावक अच्छे रिश्तों की तलाश में भटक रहे हैं।रिश्ता ना मिलने पर वह मैरिज ब्यूरो का सहारा लेते हैं।यहां रिश्ता दिखाने की आड़ में उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया जाता है। सबसे पहले  रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 1000 से 5000 रुपये तक की वसूली की जाती है। फिर लड़के और लड़की का बायोडाटा मांग कर रिश्ते दिखाने की शुरुआत की जाती है। हर रिश्ता दिखाने की एवज  में 200 से 500 रुपये अतिरिक्त लिए जाते हैं। रुपये ना देने पर रिश्ता ना दिखाने की बात कही जाती है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में दी गई धनराशि भी फंस जाती है। जिन लोगों को रिश्ता पसंद नहीं आता है उनसे सवाल जवाब भी किए जाते हैं और जबरन रिश्ता करने की बात कही जाती है। उनसे यह पूछा जाता है कि आखिर रिश्ता क्यों पसंद नहीं आया, इसका जवाब दें वरना आगे रिश्ता नहीं दिखाएंगे। इस तरह के  कई लोग मैरिज ब्यूरो का शिकार हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इनका ना तो कोई रजिस्ट्रेशन होता है ना ही कोई रसीद दी जाती है। कुछ लोग तो केवल मोबाइल फोन के सहारे ही मैरिज ब्यूरो का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में उनका ढूंढना भी मुश्किल है। अपनी बेटी का रिश्ता तलाश कर रहे एक अभिभावक ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि  वह मैरिज ब्यूरो के चक्कर में फंसकर रुपया गंवा चुके हैं। मैरिज ब्यूरो संचालक ने एक भी ढंग का रिश्ता नहीं दिखाया।लड़की पढ़ी लिखी थी जब कि जो रिश्ते बताए जा रहे थे वह उसके स्तर के नहीं थे। एक अभिभावक ने नाम ना लिखने की शर्त  पर  बताया की वह अपने बेटे के लिए  रिश्ता तलाश  कर रही थे। उन्होंने इसके लिए मैरिज ब्यूरो में बात की। सबसे पहले उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 5000 रुपये लिए गए। हर रिश्ता दिखाने पर 200 रुपये अतिरिक्त लिए  गए ।जब तीन रिश्ते दिखा दिए गए तो और वे समझ में नहीं आए तो लड़के में ही खोट निकाला जाने लगा। कहा गया कि लड़के की उम्र अधिक है और वह कोई अच्छा कारोबार भी नहीं करता है  पैसे वापसी की मांग की गई तो मैरिज ब्यूरो संचालक धमकी देने लगा। चमनगंज निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि मैं अपने बेटे की रिश्ते के लिए चमनगंज में ही मैरिज ब्यूरो पहुंचे थे। जो भी रिश्ते दिखाए गए वह  बेटे के स्तर के नहीं थे ।जब कोई अच्छा रिश्ता दिखाने की बात कही गई तो इनकार कर दिया और कहा कि ना तो पैसे वापस होंगे ना ही अब रिश्ते दिखाएं जाएंगे ।इस तरह से रिश्तो की आड़ में  लोगों का उत्पीड़न जारी है।
---------------------------------------------------------
इन क्षेत्रों में मैरिज ब्यूरो के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न।

मैरिज ब्यूरो का नाम पर मेस्टन रोड, चमनगंज, बेकनगंज, लाल इमली सिविल लाइन अधिक क्षेत्रों में दुकाने खुली हुई हैं।यहां जाने पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार से पांच हजार रुपए तक वसूले जाते हैं । रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही लड़के अथवा लड़की का प्रोफाइल व फोटो दिखाने की बात कही जाती है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आर्थिक स्थिति के अनुसार रिश्ते बताए जाते हैं। उनकी फीस भी बहुत महंगी होती है। निम्न आय वर्ग के लिए 15000 रुपये का पैकेज, मध्यम आय वर्ग के लिए 25000 रुपये का पैकेज तथा उच्च आय वर्ग के लिए 50000 रुपये का पैकेट निर्धारित है ।यानी कि एक शादी करने में लड़का हुआ लड़की दोनों तरफ से लगभग एक लाख रुपए की वसूली की जाती है। इस पर भी कोई गारंटी भी नहीं ली जाती है। हर विजिट के भी रुपये निर्धारित हैं।  अगर मैरिज ब्यूरो का संचालक लड़के अथवा लड़की वालों को घर पर लेकर आता है तो हर विजिट के 500 रुपये अलग से लेता है।

--------------------------------------------------------------

मैरिज ब्यूरो को लेकर कई शिकायतेंआ चुकी है। लोग पहले पूरी तरह जांच कर लें, उसके बाद ही कोई कदम उठाएं । रजिस्टर्ड मैरिज ब्यूरो में ही रिश्ते के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं।
शहरकाजी मुफ़्ती साकिब अदीब।
---------------------------------------------------------
मैरेज ब्यूरो में धनराशि का लेनदेन चेक से या ऑनलाइन करें। कोई समस्या होने पर इसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। अनरजिस्टर्ड मैरिज ब्यूरो से पहले स्टांम्प पेपर पर अनुबंध कर लें।
मोहम्मद दानिश
टैक्स एक्सपर्ट,नवाब एसोसिएट्स।

------------------------------------------------


Comments

Popular posts from this blog

बज्म-ए-कासमी के कैलेंडर पर अब ईद बाद निर्णय शहरकाजी के प्रतिनिधि की मध्यस्थता के बाद थमा विवाद।

नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।

हजरत सैय्यद बदीउद्दीन जिंदाशाह ऐसे शांतिदूत थे, जिन्होंने पूरे भारत में शांति का पैगाम दिया:ज़िलाधिकारी।