रेलवे पुलिस को मिले लावारिस बच्चे, सौंपे गए चाइल्ड लाइन को,परिजनों की तलाश जारी।
रेलवे पुलिस को मिले लावारिस बच्चे, सौंपे गए चाइल्ड लाइन को,परिजनों की तलाश जारी।
नदीम सिद्दीकी
कानपुर :आरपीएफ पुलिस को रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 10 पर तीन नाबालिक बच्चे रोते हुए मिले, नाम व पता ना बता सकते की हालत में उन्हें चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ उपनिरीक्षक असलम खान को PRV 112 के द्वारा सूचना मिली कि प्लेटफार्म 10 पर तीन नाबालिक बच्चे हैं।जिनके साथ कोई नहीं है।दिवसाधिकारी उप निरीक्षक सुनील कुमार और QRT टीम के साथ आरपीएफ उपनिरीक्षक असलम खान व महिला आरक्षी सपना ने तीनों नाबालिक बच्चों को अपनी सुरक्षा में ले लिया।टीम ने प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया में बच्चों के माता-पिता की काफी तलाश की,यात्रियों से भी पूछताछ की गई।लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी,बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चाइल्ड लाइन कानपुर नगर को सूचित किया गया,चाइल्ड लाइन के गौरव सचान और सूची अवस्थी को तीनों बच्चे सुपुर्द कर दिए गए।आरपीएफ पुलिस बच्चों के परिजनों को तलाश करने में पुरजोर से लगी हुई है।
Comments
Post a Comment