सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया।

सैय्यद हिदायत अली कादरी का 48वां सालाना उर्स मनाया गया।

●48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई ।

●मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाबंदी करने सामाजिक बुराईयों से दूर रहने पर जोर दिया। 

●उर्स के दूसरे अंतिम दिन 24 जून कुल शरीफ में बाद नमाज़ ए फज़िर कुरानखवानी हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर की गयी।

●दुआ के बाद लंगर हुआ कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया।

कानपुर:हज़रत सैय्यद हिदायत अली कादरी (रह०अलै०) का 48वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत ढंग से मनाया गया। 
 48वाँ उर्स की शुरुआत 23 जून नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसकी सदारत काज़ी ए शहर सैय्यद ताहिर मियां कमर शाहजहांपुरी व ज़ेरे कयादत मुफ्ती मोहम्मद हसीब अख्तर शाहिदी ने की मोहम्मद हाशिम अशरफी, मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने खिताब करते हुए मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने के पैगाम को आम करने, नमाज़ की पाबंदी करने सामाजिक बुराईयों से दूर रहने पर जोर दिया। उसके बाद मनकबत-नातिया मुशायरा हुआ जिसमें हुज़ूर, मौला अली पंजतनपाक की शान में शोराकराम ने मनकबत का नज़राना पेश किया।  

उर्स के दूसरे अंतिम दिन 24 जून कुल शरीफ में बाद नमाज़ ए फज़िर कुरानखवानी हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर की गयी।

सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें मौलाना कारी इक़बाल बेग क़ादरी ने अल्लाह से सरकार आका मौला, पंजतन पाक, गरीब नवाज़, हज़रत सैय्यद हिदायत अली कादरी के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने, खुशहाली तरक्की देने, दहशतगर्द करने वालों को तबाह करने की दुआ की दुआ मे शामिल लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा दुआ के बाद लंगर हुआ कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया। मुख रूप से सैयद असद अली ज़हीरी, सैयद रौनक़ अली मियाँ, सैयद तलहा , ताहा क़ादरी , तैयब क़ादरी ,मुर्सलीन भोलू , मोहम्मद निज़ाम , अख़लाक़ डेविड . अफ़ज़ल अहमद  आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बज्म-ए-कासमी के कैलेंडर पर अब ईद बाद निर्णय शहरकाजी के प्रतिनिधि की मध्यस्थता के बाद थमा विवाद।

नए साल पर प्रेस क्लब में कुरआन ख़्वानी हुई।

हजरत सैय्यद बदीउद्दीन जिंदाशाह ऐसे शांतिदूत थे, जिन्होंने पूरे भारत में शांति का पैगाम दिया:ज़िलाधिकारी।