जीआरपी का कमाल,शातिर चोर को पकड़ने के साथ,मायूस यात्री का खोया पर्स बरामद कर लौटाई मुस्कान।
जीआरपी का कमाल,शातिर चोर को पकड़ने के साथ,मायूस यात्री का खोया पर्स बरामद कर लौटाई मुस्कान।
नदीम सिद्दीकी
कानपुर:इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस लगातार सफलताओं की ओर अग्रसर है।यात्रियों के साजो सामान की सुरक्षा से लेकर यात्रियों के साथ होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु तत्पर जीआरपी पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। साथ ही एक यात्री का गुम हुए पर्स को गंभीरता दिखलाते हुए बरामद कर यात्री को सौंपकर गायब हुई मुस्कान लौटाई।*
*बताना चाहेंगे यात्रियों की लापरवाही की वजह से चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चोरी की वारदातो पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी पुलिस रूटीन मॉनिटरिंग कर शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है। बीते दिन रूटीन चैटिंग के दौरान हैरिस गंज पुल के आगे से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है अभियुक्त की पहचान पप्पू पासवान के नाम से हुई है। शातिर जिला फतेहपुर,थाना मलवा का निवासी है।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया ट्रेनों में बेफिक्री से यात्रा करने वाले और प्लेटफार्म पर सोए हुए यात्रियों के मोबाइल पर्स गायब कर देता था। अभियुक्त के पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लगभग लाख रुपए के आसपास है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।*
*दूसरी ओर जीआरपी पुलिस ने यात्री के खोए हुए पर्स को तत्काल बरामद कर उनके मायूस चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। गाड़ी नंबर 2034 जम्मू मेल से यात्रा कर रहे यात्री अरुण कुमार त्रिपाठी निवासी नौबस्ता के हाथ पैर उस पल फूल गए, जब उन्हें महसूस हुआ, कि उनका पर्स उनकी जेब में नहीं है। काफी तलाश करने के बाद भी उन्हें पर्स नहीं मिला, थक हार कर पीड़ित ने गुम हुए पर्स की सूचना कानपुर सेंट्रल जीआरपी को दी,पर्स में बारह हजार रूपये के साथ क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, व जरूरी दस्तावेज थे।इंस्पेक्टर जीआरपी ओम नारायण सिंह ने तत्काल गुम हुए पर्स की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया। QRT टीम ने कोच अटेंडेंट को साथ ले जाकर कोच में काफी देर तलाश करने के बाद खोए पर्स को बरामद कर लिया। पर्स में सब कुछ सुरक्षित पाकर यात्री अरुण कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त करने के साथ उत्कृष्ट कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।*
Comments
Post a Comment