रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर।
रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर।
●चेकिंग के दौरान शक होने पर शराब तस्कर को पुलिस टीम ने धर दबोचा।
●विदेशी शराब को ट्रेन के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में था, शराब तस्कर ।
●रेलवे पुलिस की सक्रियता के चलते लाखों की विदेशी शराब को तस्कर के साथ पकड़ा गया।
नदीम सिद्दीकी।
कानपुर/ चोर उचक्कों व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर नकेल कसने के लिए रेलवे पुलिस चप्पे चप्पे पर रोज़ाना मॉनिटरिंग अभियान चलाती है,जिसके फलस्वरूप जीआरपी और आरपीएफ पुलिस टीम के द्वारा चलाए संयुक्त अभियान के तहत एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित कुमार है वो बिहार के खगड़िया जिले का निवासी बताया जा रहा है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह व आरपीएफ प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार के कुशल नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हैरिस पुल के उस पार पटरी के किनारे टाटमिल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पीपल के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया,टीम ने पास जाकर पूछताछ की, संतोषजनक जवाब न मिलने पर तलाशी लेने पर आरोपी के पास से ओरिजनल विदेशी शराब बरामद हुई,
आरोपी के पास से 220 क्वार्टर ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, 45 कैन मिकिन्स बियर, लगभग 26 कैन हेवर्डस बीयर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए आकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बिहार का रहने वाला है, बिहार में शराबबंदी होने के कारण कानपुर के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी करता है। पकड़ी गई शराब को ट्रेन के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में था,और रेलवे पुलिस के हाथों पकड़ा गया।
Comments
Post a Comment