ट्रेन के रास्ते बिहार जाने की जुगत भिड़ा रहे चरस तस्कर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ट्रेन के रास्ते बिहार जाने की जुगत भिड़ा रहे चरस तस्कर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कानपुर/मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 3 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 लाख के आसपास आंकी गई है।
जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार रेलवे पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत 24 घंटे एक्टिव मोड में है। और रोजाना रेलवे की रूटीन चेकिंग की जाती है।बीते दिन जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान टाटमिल से हैरिस गंज रेलवे आउटर के पास कच्ची सड़क के किनारे से एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया,तलाशी लेने पर उसके पास से नाजायज चरस बरामद बरामद हुई, आरोपी का नाम तूफान है,वह बिहार के ग्राम सरैया नवादा,जिला चम्पारण का निवासी है।अभियुक्त की आपराधिक कुंडली जानने के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
Comments
Post a Comment