साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी ।
साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी ।
●गाड़ी के सभी यात्री एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं ।
●सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए।
●गाड़ी के डिब्बों को पुनः ट्रैक पर लाने का कार्य प्रगति पर है ।
●डाउन लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन जारी है ।
●इस घटना में गाड़ी के पिछले छोर (गार्ड ब्रेकवान साइड) से 6वां एवं 7वां कोच अवपथित हुआ है ।
प्रयागराज/कानपुर:रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 01.08.2025 को 16:15 बजे गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर अवपथित हो गयी । इस घटना में गाड़ी के पिछले छोर (गार्ड ब्रेकवान साइड) से 6वां एवं 7वां कोच अवपथित हुआ है । इस गाड़ी के सभी यात्री एवं कर्मचारी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं ।
सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए तथा उनके नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है। गाड़ी के डिब्बों को पुनः ट्रैक पर लाने का कार्य प्रगति पर है । डाउन लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन जारी है । Help line number Prayagraj 0532 - 2408128, 2407353, 2408149 Kanpur 0512 - 2323015/3016/3018 Tundla 7392959712
Comments
Post a Comment