रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़।
रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़।
नदीम सिद्दीकी।
●रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरों के बड़े गैंग का किया पर्दाफाश
●रेलवे पुलिस ने बिहार के शातिर लुटेरों के गैंग को माल सहित किया गिरफ्तार।
●शातिर लुटेरे भेष बदल कर पहले स्टेशन के आसपास बनाते है ठिकाना,फिर करते ट्रेनों में चोरी।
●गिरोह के सदस्य इतने शातिर है। पकड़े जाने का शक होते ही, बदल देते है,ठिकाना।
●शातिर अभियुक्त कानपुर सेंट्रल को नया ठिकाना बनाने की लगे थे, फिराक में, और पकड़े गये।
कानपुर:रेलवे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिये रेलवे पुलिस लगातार रेलवे की मॉनिटरिंग कर संदिग्ध लुटेरों और चोर उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला रही है।
इसी क्रम में आज आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर सिद्धनाथ पाटीवार और जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में रेलवे की संयुक्त टीम ने लुटेरों के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 10 के आगे हैरिस गंज पुल उस पार झकरकटी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास पीपल के पेड़ के नीचे से पांच शातिर लुटेरे अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सख्ती से की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग गैंग बनाकर ट्रेनों में यात्रियों को लूटने का कार्य करते हैं। इसके लिए वो लोग भीड़भाड़ वाले स्टेशनों के आसपास बनी धर्मशाला सराय व लॉज में अपना ठिकाना बनाते है।वहां से संगठित होकर यात्रियों का भेष बनाकर वो सब लोग ट्रेनों में घुसकर मौका मिलने पर यात्रियों का कीमती सामान लूटने का काम करते है। जब उन लोगों को लगने लगता है कि अब वो यहां से पकड़े जाएंगे, गैंग के सभी लोग उस जगह को छोड़कर दूसरे जिले में जाकर अपना नया अड्डा बना लेते हैं। सभी लुटेरे कानपुर स्टेशन के आसपास अपना नया ठिकाना बनाने की फिराक में लगे थे। किंतु रेलवे पुलिस की पैनी चाक चौबंद निगरानी के चलते पकड़े गए,गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। जीआरपी उपाधीक्षक दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया,पकड़े गए शातिर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास जानने के लिए अन्य राज्यों के जिलों के थानों से संपर्क साधा जा रहा है। जिससे इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।
Comments
Post a Comment