शिक्षक दिवस पर जनपद के 150 शिक्षकों को मिला सम्मान।
शिक्षक दिवस पर जनपद के 150 शिक्षकों को मिला सम्मान।
●कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के 150 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया।
●जीवन में व्यक्ति को निखारने और उसे एक सशक्त व्यक्तित्व प्रदान करने में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
●समाज और राष्ट्र नई चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
कानपुर:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर एल.टी.-1 हॉल, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के 150 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किय।
जिलाधिकारी ने जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला सहित,
• डा० आर.के. सिंह (प्रमुख अधीक्षक),
• डा० संतोष कुमार वर्मन (कम्युनिटी मेडिसिन),
• डा० सुनीति पाण्डेय (एनायकी विभाग),
• डा० सौरभ अग्रवाल (मेडिसिन),
• डा० मनीष कुमार (अफिसर इंचार्ज स्टोर),
• डा० मनीष सिंह (न्यूरो सर्जन)
को सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त चंद्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय के
• प्रो० विवेक कुमार त्रिपाठी (प्रो० एवं डीन),
• प्रो० यू०पी० सिंह,
• डा० मंपक त्रिपाठी (व्याख्याता),
• जे०पीयूष कुमार मालवीय (व्याख्याता)
को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डी.जी. कॉलेज, पी.पी.एन. कॉलेज, हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज, डीएवी कॉलेज, क्राइस्ट कॉलेज, आईटीआई, हनुमान प्रसाद प्राथमिक विद्यालय दीपापुर, प्रा. प्रा. विद्यालय रघुवीरपुर घाटमपुर एवं परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि “जीवन में व्यक्ति को निखारने और उसे एक सशक्त व्यक्तित्व प्रदान करने में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने और संस्कारों से जोड़ने का माध्यम है।
मेरे विद्यार्थी जीवन और सेवा जीवन दोनों में ही मुझे अपने शिक्षकों का निरंतर स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उनके कारण ही मैं आज इस स्थान पर खड़ा हूँ। यह मेरा सौभाग्य है कि शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर मुझे जनपद के शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर मिला।
शिक्षकों का दायित्व केवल पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई संभावनाओं को पहचानकर उन्हें योग्य नागरिक बनाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। आज जब समाज और राष्ट्र नई चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
मैं जनपद के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि समाज के उत्थान और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में राजा भरत अवस्थी (अध्यक्ष), ए.एन. द्विवेदी (मुख्य संरक्षक), अजय द्विवेदी (मण्डलीय मंत्री), रणधीर सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), इं. कोमल सिंह (मंत्री), मंजूरानी कुशवाहा (सम्प्रेक्षक), साहब सरताज (चेयरमैन संघर्ष समिति), धर्मेन्द्र अवस्थी (कोषाध्यक्ष), हरीश श्रीवास्तव (संगठन मंत्री), मनोज झा (संयुक्त मंत्री) सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment