जुलूस ए मोहम्मदी में बुलंद हुई या रसूल अल्लाह की सदाएं।
जुलूस ए मोहम्मदी में बुलंद हुई या रसूल अल्लाह की सदाएं।
●अमन के पैग़ाम को लेकर निकला जुलूसे-ए- मोहम्मदी।
●आशिकाने रसूल पर मोहब्बत के फूलों की बारिश।
●सभी धर्मों के लोगो ने जुलूसे मोहम्मदी का शानदार स्वागत किया।
●पुलिस संयुक्त आयुक्त अशुतोष कुमार , और ए डी एम सिटी डॉ राजेश कुमार ने जुलूस की रवानगी के लिये हरी झंडी दिखाई।
कानपुर:पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ)के जन्म दिवस 12रब्बिउलअव्वल के मुबारक अवसर पर एशिया का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक जुलूसे मोहम्मदी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए शान और शौकत के साथ अमन ,मोहब्बत, इंसानियत और भाई चारे के पैग़ाम को लेकर आज परेड मैदान से नगर जमीअत उलमा के नेतृत्व में निकला जुलूस के तय शुदा रूट पर सभी धर्मों के लोगो ने जुलूसे मोहम्मदी का शानदार स्वागत किया । बड़े पैमाने पर लँगरे आम भी हुआ मोहब्बत की चादर के साये में निकला जुलूस क़ौमी एकता का मिसाल पेश करता हुआ मगरिब की नमाज़ के बाद फूलबाग पहुँच कर खत्म हुआ ।
लगभग 113 वर्ष से उठने वाले जुलूसे मोहम्मदी को पंक्ति बद्ध करने के लिए नगर जमीअत उलमा ने परेड मैदान में लगाए गए कैम्प से टोकन वितरित किया।नमाज़े जुमा के बाद जुलूस का आगाज़ हुआ।
तकरीबन दोपहर 2 बजे कानपुर पुलिस संयुक्त आयुक्त अशुतोष कुमार , और ए डी एम सिटी डॉ राजेश कुमार ने जुलूस की रवानगी के लिये हरी झंडी दिखाई जबकी जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ने दुआ कराई इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे । जुलूस की रवानगी होते ही शहर की फ़िज़ा दुरूद सलाम व नारे तकबीर नारे रिसालत से गूंज उठी। जमीअत के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त , ए डी एम सिटी कुछ दूर तक साथ रहे जुलूस तय शुदा रूट परेड चौराहा , नई सड़क, पेंच बाग़, दादा मियां चौराहा, तलाक़ महल, बाबा चौराहा,कंघी मोहाल, मोहम्मद अली पार्क चमन गंज, हलीम कॉलेज चौराहा,बाँसमण्डी चौराहा होता हुआ लाटूश रोड पहुचा जहाँ से जुलूस मूलगंज से गुज़र कर मेस्टन रोड होता हुआ शिवाला,रामनारायण बाज़ार, व पटकापूर,होकर फूल बाग़ पहुचा और नमाज़े मगरिब की अदाएगी के बाद जुलूस का समापन हुआ।नगर जमीयत के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन,जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करने वाले सभी धर्मों के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
जुलूस के रूट पर सैकड़ों की तादाद में लोगो ने आशिकाने रसूल के स्वागत के लिए बड़ी सख्या में स्टाल लगाए थे जहाँ से मिठाई ,फल,केक,बिस्कुट,मटरपुलाव, आईसक्रीम व ठंडे पानी का वितरण किया।
Comments
Post a Comment